Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कप्पोजिट विद्यालय लखनी पट्टी में कार्यरत अनुचर झिनकू राम के सेवा निवृत्त होने पर विदाई, सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

 

कप्पोजिट विद्यालय लखनी पट्टी में कार्यरत अनुचर झिनकू राम के सेवा निवृत्त होने पर विदाई, सम्मान समारोह का हुआ आयोजन 

निराला साहित्य संवाद,

अम्बेडकर नगर। 1 सितंबर 2025 कंपोजिट विद्यालय लखनी पट्टी में कार्यरत अनुचर श्री झिनकू राम के सेवा निवृत्त होने पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक, मनोज कुमार यादव, प्रभारी प्रधानाध्यापक अवधेश कुमार मौर्य विद्यालय के शिक्षकों द्वारा विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। विदाई सम्मान समारोह में सेवानिवृत्त अनुचर श्री झिनकू राम जी को माल्यार्पण कर सम्मानित करते हुए नम आंखों से विदाई दी गई। तथा उनके द्वारा किए गए निष्ठापूर्ण कार्य की सराहना की गई। विदाई सम्मान समारोह में विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार यादव, प्रभारी प्रधानाध्यापक अवधेश कुमार मौर्य, शिक्षक राजीव कुमार, प्रदीप कुमार,अर्सी जलील,नीलम यादव, मोनिका, सविता यादव,रेनू सिंह,नीलम मौर्या, दीपचंद, रसोइया सतिराम, करोड़ा, मीतादेवी, श्याम लली, राजकुमारी, दुर्गावती सहित विद्यालय के छात्र - छात्राएं मौजूद रही। पीएम श्री कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय  लखनीपट्टी शिक्षा क्षेत्र रामनगर अम्बेडकरनगर में कार्यरत श्री झिनकूराम परिचारक ने 36 साल की सेवा के उपरान्त  31 अगस्त 2025 को सेवा निवृत्त हुए। उनके सेवा निवृत्त होने पर विद्यालय के समस्त स्टाफ ने श्री झिनकूराम परिचारक की भव्य विदाई की और ससम्मान के साथ सेवानिवृत्त श्री झिनकू राम जी को प्रधानाध्यापक द्वारा अपने वाहन से उनके घर तक पहुंचाया गया।

Post a Comment

0 Comments